ग्राम रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन, वेतन भुगतान व प्रताड़ना से राहत की मांग

शिवपुरी। जिले के ग्राम रोजगार सहायकों ने बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं रखीं। सहायकों का कहना है कि उन्हें तीन महीने से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। उन्होंने बकाया वेतन का तुरंत भुगतान करने की मांग की।
सहायकों ने आरोप लगाया कि जन मन आवास निर्माण कार्य को लेकर उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। काम पूरा न होने पर उन्हें बार-बार नोटिस दिए जाते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अधिकारी उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार करते हैं और घंटों तक इंतजार करवाते हैं।
जिला रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि पूरे प्रदेश में कार्य दबाव और मानसिक प्रताड़ना के कारण पिछले दो माह में 16 ग्राम रोजगार सहायकों की असमय मौत हो चुकी है। उन्होंने चेताया कि ऐसी स्थिति शिवपुरी में भी उत्पन्न हो सकती है।
सहायकों ने ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगें रखीं—लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान, आवास निर्माण में बाधा डालने वाले हितग्राहियों पर कार्रवाई, झूठी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की जांच, सेवा से हटाए गए सहायकों की बहाली और नेट रिचार्ज के लिए 1000 रुपये की व्यवस्था। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।