गाजे-बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य शोभायात्रा, हजारों की संख्या में जुटे समाज बंधु

शिवपुरी। बैराड़ नगर में ओझा समाज द्वारा सृष्टि के सृजनकर्ता और वास्तुकला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज ने गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भव्य शोभायात्रा निकाली।
यात्रा में भगवान विश्वकर्मा के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां, औजारों के मॉडल और राफेल के प्रारूप आकर्षण का केंद्र रहे। नगर के मुख्य बाजार में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। आगे समाजजन नाचते-गाते हुए चल रहे थे, जबकि पीछे रथ पर भगवान विश्वकर्मा के विभिन्न स्वरूप सजे थे।
शोभायात्रा के समापन पर ओझा समाज युवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Advertisement