भौंती पुलिस ने डकैती के फरार आरोपी को पकड़ा, लूट का माल बरामद

शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने डकैती के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी कल्ली उर्फ अभिषेक खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में की गई।
मामला 4 अगस्त का है, जब ग्राम नंदना निवासी फरियादिया कामता बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कल्ली उर्फ अभिषेक खान, सोनू खान सहित अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की थी। आरोपियों ने गेंहू के 9 कट्टे और एक फ्रिज समेत करीब 30 हजार रुपये का सामान लूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डकैती सहित विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने लगातार तलाश कर आरोपी कल्ली उर्फ अभिषेक खान को पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया माल भी बरामद किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत, उनि कुसुम गोयल, प्रहलाद सिंह यादव, ब्रजेश राणा, रोहित उपाध्याय, रविकांत शर्मा और दुर्गाविजय रावत सहित पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।