कोलारस TI रवि चौहान ने चोरी का माल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। कोलारस थाना पुलिस ने सोयाबीन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। फरियादी उमाचरण धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गोदाम की दीवार तोड़कर बदमाश करीब 37 बोरियां (कीमत लगभग 74 हजार रुपये) चोरी कर ले गए।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एसडीओपी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर हाईवे किनारे बंद पड़े ढाबे से आरोपी शाहिद खान और मन्नू उर्फ चपटा को पकड़ लिया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर एबी रोड स्थित बापू ढाबा से चोरी गया माल बरामद किया गया। पुलिस ने कुल 16 बोरियां (करीब 800 किलो) सोयाबीन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि चौहान, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर रघुवीर सिंह, प्रआर नेरश यादव और आर पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।