पोहरी में शराब ठेकेदार का छल! MRP से 40 रुपये तक ज्यादा वसूली, ग्राहक लूटे जा रहे

शिवपुरी। पोहरी विधान सभा क्षेत्र की परीक्षा कलारी में शराब ठेकेदार की मनमानी ग्राहकों के लिए चिंता का विषय बन गई है। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब MRP से 40 रुपये तक अधिक कीमत पर बेची जा रही है।
जब ग्राहक विरोध करते हैं और पूछते हैं कि यह इतना ज्यादा क्यों है, तो ठेके पर बैठा संचालक केवल यही जवाब देता है “मालिक से बात करो।” यानी ग्राहक दुबारा लूटने की तैयारी की जा रही है।
शराब ठेके पर न तो MRP रेट लिस्ट लगी है और न ही ठेकेदार नियम का पालन कर रहा है। ग्राहक अब आबकारी विभाग के अधिकारी राहुल गुप्ता से इस मनमानी को रोकने की गुहार लगा रहे हैं। गुहार है कि प्रशासन इस लूटखसोट पर तुरंत लगाम लगाए, नहीं तो ग्राहक लगातार ठेकेदार की मनमानी का शिकार होते रहेंगे।
@admin_prince_prajapati
Advertisement