d195202e 794a 4d5e b2f4 a6f93228c3b8 1758025104371

अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: दूसरी बार सील हुआ पप्पू का क्लीनिक

d195202e 794a 4d5e b2f4 a6f93228c3b8 1758025104371

शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम अमोलपठा में बिना अनुमति संचालित क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को छापा मारते हुए दोबारा सील कर दिया। बताया गया कि पप्पू बघेल नामक व्यक्ति लंबे समय से बिना किसी योग्यता और पंजीयन के मरीजों का इलाज कर रहा था।

सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी दी कि दो माह पूर्व भी विभागीय टीम ने इसी क्लिनिक को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर बंद कराया था। उस समय पप्पू बघेल से वैध पंजीयन और प्रमाण-पत्र मांगे गए थे, परंतु उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

मंगलवार को पुनः निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बघेल ने क्लिनिक फिर से शुरू कर दी है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग ने उसे सील कर दिया। डॉ. ऋषीश्वर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि मरीजों की जान से भी खिलवाड़ है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को भेज दी है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *