d73ac646 3a26 47e7 956b c967bbd84a30 1758019321481

जनसुनवाई में महिलाओं का हंगामा: आवास से वंचित, खेती पर संकट

d73ac646 3a26 47e7 956b c967bbd84a30 1758019321481

शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को कोलारस और शिवपुरी जनपद की महिलाओं ने कलेक्टर से राहत की गुहार लगाई।कोलारस जनपद के अटारा गांव से आई महिलाओं ने आवास योजना में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उनका कहना था कि गांव के करीब 40 परिवार अब तक योजना से वंचित हैं।

महिलाओं का आरोप है कि रोजगार सहायक ने प्रति परिवार 2-2 हजार रुपये वसूले, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला।वहीं, शिवपुरी जनपद के कांकर गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं पट्टे की जमीन को लेकर समस्या लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें भरण-पोषण के लिए 5-5 बीघा राजस्व भूमि पट्टे पर दी गई थी, जिस पर वे वर्षों से खेती कर रही हैं।

अब वन विभाग उक्त भूमि को अपना बताते हुए खेती पर रोक लगा रहा है और खेत जोतने पर प्रकरण दर्ज करने की धमकी दे रहा है।महिलाओं ने कलेक्टर से मांग की कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और पट्टे की जमीन पर खेती की अनुमति दी जाए, ताकि उनके परिवार का जीवन-यापन प्रभावित न हो

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *