Picsart 25 09 16 22 13 51 385

सीएम राइस स्कूल पोहरी में अतिथि शिक्षक से मारपीट का आरोप, शिकायत

Picsart 25 09 16 22 13 51 385

शिवपुरी। पोहरी स्थित शासकीय सीएम राइस हाई सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विवाद का मामला सामने आया। अतिथि शिक्षक अवधेश कुमार शर्मा ने शाला प्रभारी अचल सिंह कुशवाह पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है।

शर्मा के मुताबिक, वे केमिस्ट्री विषय के अतिथि शिक्षक वर्ग-1 की पेनल सूची में प्रथम स्थान पर चयनित हैं। 4 सितंबर को उन्होंने विद्यालय में अपने दस्तावेज जमा किए थे। 13 सितंबर को भोपाल से प्राप्त आवेदन को लेकर जब वे शाला प्रभारी के पास पहुंचे तो प्रभारी ने आवेदन पत्र फाड़कर फेंक दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि प्रभारी ने उनकी गिरेबान पकड़कर धक्का दिया और ऑफिस से बाहर निकालते समय उनके गाल पर चोट आई तथा कान सुन्न हो गया। शिक्षक का कहना है कि पूरी घटना विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

पीड़ित शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी ने उन्हें जान से मारने और झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। वहीं, इस मामले में शाला प्रभारी अचल सिंह कुशवाह का कहना है कि विभाग के पोर्टल पर पद दिखाई नहीं दे रहा था। उनका कहना है कि शिक्षक स्वयं धमकी दे रहे थे, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड को बुलाकर बाहर निकाला गया।

इस घटना को लेकर अवधेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *