3-4 माह से बंद हुई लाड़ली बहना योजना की राशि: महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जिले की महिलाओं ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त बंद होने पर आपत्ति जताई।
महिलाओं ने बताया कि वे योजना की पात्र हैं और शुरुआत से ही इसका लाभ ले रही थीं। उनकी आधार लिंकिंग, ई-केवाईसी और बैंक संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हैं, फिर भी पिछले 3–4 महीनों से राशि उनके खातों में नहीं आ रही है।
महिलाओं का कहना है कि यह राशि उनके घर खर्च और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मददगार होती है। अब अचानक बंद हो जाने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदन में कलेक्टर से मांग की गई है कि पात्र महिलाओं की मासिक राशि शीघ्र चालू कराई जाए।
Advertisement