2a1c2143 fc5d 4104 b5df d0dd9e7743cd 1757994011940

कोलारस वन क्षेत्र में ट्रैक्टर सहित कार्रवाई, जंगल की जमीन पर कर रहे थे खेती

2a1c2143 fc5d 4104 b5df d0dd9e7743cd 1757994011940

शिवपुरी। जिले के कोलारस वन क्षेत्र में सोमवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सरजापुर बीट के कक्ष क्रमांक 1175 में गश्त के दौरान टीम को एक ट्रैक्टर जंगल की जमीन पर जुताई करता मिला। जैसे ही वनकर्मी पहुंचे, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। वन विभाग ने वाहन को जब्त कर रेंज कार्यालय में खड़ा करा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जंगल की जमीन पर खेती करने की कोशिश की जा रही थी।

वन विभाग ने कहा है कि जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा या किसी भी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी और कड़ी की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *