शिवपुरी में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 20 घायल: तीन की हालत नाजुक, आरटीओ की लापरवाही फिर उजागर

52d24689 52aa 486f a491 980e077dc9e5 1757923243492

शिवपुरी। सोमवार सुबह एनएच-27 पर अमोला थाना क्षेत्र के कुशवाह ढाबा के पास बच्चों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में करीब 20 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सलैया गांव से करीब 20 बच्चे और एक शिक्षिका आर.के. पब्लिक स्कूल, नए अमोला जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार में चल रहा ऑटो सड़क पर बने गड्ढे से टकराया और दो बार पलट गया। हादसे के बाद बच्चों को सिरसौद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं थे। मजबूरी में घायलों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा।

ग्रामीण नरेंद्र राजपूत ने बताया कि ऑटो चालक दिव्यांग है, उसके एक हाथ की उंगलियां नहीं हैं। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन बच्चों से भरा वाहन उसी से चलवाता है। कई बार ओवरलोडिंग को लेकर प्रबंधन को चेताया गया, लेकिन सुधार नहीं हुआ।

22 अगस्त को बैराड़ में प्रथा स्कूल का वाहन पलट गया था, जिसमें 16 बच्चे घायल हुए थे। अब 25 दिन के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना अमोला क्षेत्र में सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल संचालक ठसाठस भरे वाहन भेजते हैं, लेकिन शिवपुरी आरटीओ इस पर ध्यान नहीं देता। आरटीओ की लापरवाही के चलते बच्चों की जान पर हर दिन खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *