SHIVPURI NEWS-चल झांकी में भैरो बाबा समिति व मूर्ति में शीतला माता समिति प्रथम

शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति कस्टम गेट मंच के तत्वावधान में 41 वे श्री गणेश समारोह में आयोजित चल झांकी , अचल झांकी, सुंदर विमान, सुंदर मूर्ति, नृत्य, ढोल तांशे, बैंड , सुंदर पाण्डाल प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के करीब ढाई सैकड़ा से अधिक समितियों व प्रतिभागियों, श्रीजी इवेंट मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप, खानपान स्टॉल लगाने वाली समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य को भी सम्मानित किय जाएगा। इसके अलावा खासबात यह है कि जो विमान व मूर्ति कस्टम गेट मंच से होकर निकले है उन्हें ही प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसके अलावा जो ग्रुप डांस लेकर कस्टम गेट मंच पर आए उनके कोरियोग्राफर को भी सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल,
अध्यक्ष मनीष रमेश चन्द्र जैन , कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सिद्दार्थ लढ़ा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, राम गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता व जयदीप महेश्वरी, विष्णु सोनी, भूपेंद्र विकल सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनन्त चतुर्दशी तक समिति द्वारा कई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें चल झांकी प्रतियोगिता में भेरोबाबा बाबा समिति धर्मशाला रोड प्रथम, दूसरा इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी, तृतीय भेरोबाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी, कलार बाग के राजा, थीम रोड के राजा, काली माता उत्सव समिति इंदिरा कॉलोनी, पिंनु महाराज रही। इसी प्रकार अचल झांकी में सीनियर वर्ग में गजकर्णक समिति माधव चौक सर्वोच्च स्थान पर रही।
कलारबाग के राजा विशेष पुरस्कार, कंचनपुरी के राजा प्रथम, नवयुवक एकता समिति मामू पान गली, ठाकुर बाबा बाल एव युवा समिति देहात थाना, शीतला माता मंदिर, खेड़ापति दरवार समिति ने संयुक्त दूसरा व काली माता उत्सव समिति, पिन्नु महाराज, विजयपुरम उत्सव समिति, मठ का राजा की अचल झांकी तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में बलारी माता समिति करौंदी प्रथम, सम्पवेल के राजा, घुरेश्वर समिति, जल मन्दिर का राजा, राठौर समाज शिव मंदिर के राजा संयुक्त दूसरे व टीम ईगल का राजा, नवयुवक उत्सव समिति झींगुरा व गोकुल धाम के राजा ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सुंदर विमान में राधारमण मन्दिर प्रथम, भेरोबाबा बाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी, मन्नत का राजा, टीम ईगल के राजा, राठौर समाज शिव मंदिर, खेड़ापति दरवार, फिजिकल का सम्राट , कस्टम गेट के सरकार,ठाकुरबाबा बाल एवं युवा समिति देहात थाना, सिद्दी विनायक गड्डा मोहल्ला, कोली समाज नवयुवक एकता समिति सईसपुरा, नवयुवक समिति छोटा लुहारपुरा को संयुक्त रूप से द्वितीय, कलार बाग का राजा, जल मन्दिर का राजा, युवा शाक्य समाज, इच्छा पूर्ण शिवमंदिर, भेरोबाबा समिति धर्मशाला रोड, युवा जाग्रति आजाद उत्सव समिति बड़ा लुहारपुरा, शीतला माता समिति, खुडे के राजा, इंदिरा कॉलोनी को संयुक्त रूप से तृतीय व शिवपुरी च सरकार, पिन्नु महाराज, ग्वालियर वायपास का राजा, मौर्य समाज युवा समिति घोसीपुरा, थीम रोड का राजा प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
सुंदर मूर्ति में शीतला माता मंदिर प्रथम
सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में भेरोबाबा उत्सव समिति 40 नंबर कोठी सर्वोच्च, टीम ईगल, घुरेश्वर गणेश मंदिर बाल विशेष, शीतला माता दरवार समिति पुरानी शिवपुरी प्रथम, सिद्दी विनायक उत्सव समिति गड्डा मोहल्ला, राधारमण मन्दिर, कलार बाग के राजा, खेड़ापति उत्सव समिति, ठाकुरबाबा समिति देहात थाना, युवा जाग्रति आजाद उत्सव समिति बड़ा लुहारपुरा, पिंनु महाराज, राठौर समाज शिव मंदिर, जल मन्दिर के राजा, थीम रोड का राजा, कस्टम गेट का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय,
फिजिकल के सम्राट, मन्नत के राजा विशेष, कोली समाज विशेष प्रोत्साहन, शिवपुरी च सरकार, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, भेरोबाबा समिति धर्मशाला रोड, काली माता समिति इंदिरा कॉलोनी, खुडे का राजा, ग्वालियर बायपास का राजा संयुक्त रूप से तृतीय, मौर्य समाज , युवा मित्र मंडल सईसपुरा, ठाकुरबाबा समिति छोटा लुहारपुरा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
सुंदर पाण्डाल में भेरोबाबा सर्वोच्च
सुंदर पाण्डाल प्रतियोगिता में भेरोबाबा उत्सव समिति 40 नंबर कोठी सर्वोच्च, गजकर्णक समिति , टेकरी के राजा विशेष। कमला गंज के राजा प्रथम, राधारमण मन्दिर, शीतला माता, मन्नत के राजा, कलार बाग, फिजिकल के सम्राट, शिव मंदिर राठौर समाज , टीम ईगल के राजा, सिद्दी विनायक गड्डा मोहल्ला, खेड़ापति दरवार, राजेश्वरी रोड का राजा, जल मन्दिर के राजा, भेरोबाबा मन्दिर धर्म शाला रोड द्वितीय, ठाकुरबाबा समिति देहात थाना, युवा जाग्रति मंच, राम बाग कॉलोनी के राजा,कस्टम गेट सरकार, संतुष्टि कॉलोनी, पिपलेश्वर समिति, घुरेश्वर गणेश मंदिर समिति,शिवपुरी च सरकार, खुडे के राजा, ग्वालियर बायपास के राजा, थीम रोड के राजा , कंचनपुरी के राजा, बलारी माता समिति, न्यू दर्पण कॉलोनी के राजा, पिंनु महाराज, हाउसिंग बोर्ड का राजा को संयुक्त रूप से तृतीय व नवयुवक एकता उत्सव समिति, विजयपुरम के राजा, न्यू युवा उत्सव समिति झींगुरा, मठ के राजा, के व्ही के राजा, सिद्दी विनायक समिति सोन चिरैया, नमो नगर के राजा, गोकुल धाम के राजा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार, कुशवाह बगीचा गांधी कॉलोनी, विजयपुरम उत्सव समिति, बुल हाउस के राजा, मंगल मसाले वाली गली, सेम्पवेल के राजा को विशेष सम्मान दिया जाएगा। बैंड प्रतियोगिता में विजय बैंड प्रथम, अग्रवाल बैंड द्वितीय। ढोल प्रतियोगिता में शाही ढोल प्रथम, संगम ढोल द्वितीय रहे।
नृत्य प्रतियोगिता जूनियर में मोक्षी जैन प्रथम
नृत्य प्रतियोगिता में सुरभि मिश्रा को विशेष पुरस्कार, मोक्षी जैन प्रथम, आभ्या प्रदा सक्सेना, प्रकृति, आध्या शर्मा, नक्ष गुप्ता, मान्या उपाध्याय, मयंक चन्देल, शिवानी परिहार, किंजल शर्मा, मिष्टि सेन, एन्जिल बघेल, स्वीटी राठौर, डिम्पल बघेल, जया धानुक, दृश्या उपाध्याय को संयुक्त रूप से द्वितीय। श्रेया, मिशु शर्मा, अनन्या धाकड़, मनन बाथम, गुनगुन मांझी, हिमांशी तिवारी, सलोनी खरे, शिवन्या भार्गव, नन्दनी धानुक को संयुक्त रूप से तृतीय, पल्लवी तिवारी, योगिता राठौर , अरिश्री शिवहरे, निकिता पचौरी, वैदेही सिंघल, सुदीक्षा गोयल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आयुषी शिवहरे, रौनक शर्मा को विशेष सम्मान। रानी माहोर प्रथम, समृद्धि शर्मा, अनमोल भार्गव, काम्या, हर्षित कुशवाह, साक्षी पचौरी, डी रॉक, हर्षिता रजक, अवनी नामदेव, युविका नामदेव को संयुक्त रूप से द्वितीय। राशि मित्तल, भावना धाकड़ तृतीय स्थान पर रही।
डांस में विनीत शर्मा ग्रुप प्रथम
कस्टम गेट मंच पर आयोजित हुई सीनियर वर्ग ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सर्वोच्च पुरस्कार एसएससी ग्रुप सर्वोच्च, विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप को प्रथम , डव्लू डीएस ग्रुप, विनीत डांस ग्रुप , एमडीसी द्वितीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप डांस जूनियर वर्ग में सेंट जॉन स्कूल विशेष, ड्रीम डांस स्टूडियो प्रथम, कबीर डांस ग्रुप, ऋषि डांस ग्रुप, एमडीसी द्वितीय। वर्तिका एंड भूमि राठौर, श्रष्टि एंड समृद्धि भार्गव ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।