झिरिया मंदिर पर तेल मील कर्मचारी की मौत, परिजन बोले- लापरवाही से गई जान

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के झिरिया मंदिर पर सोमवार को तेल मील कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान नोहरी कला निवासी 45 वर्षीय मुकेश ओझा के रूप में हुई है, जो इंडस्ट्रियल एरिया में महेश मित्तल के तेल मील में काम करता था।
परिजनों के अनुसार सोमवार को मुकेश की तबीयत खराब थी और वह घर लौट आया था। इसके बावजूद मील संचालक महेश मित्तल खुद उसके घर पहुंचे और उसे काम पर ले गए। उन्होंने मुकेश को झिरिया मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी के लिए भेजा। वहीं अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
जब परिजन पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मुकेश आधा घंटा पहले वहां से निकल चुका है। बाद में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि समय रहते जानकारी दी जाती तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने तेल मील प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच शुरू कर दी है।