रस्सियों से बंधी 14 साल की शिवानी की लाश कुएं से निकली: हत्या की आशंका पर गांव में बवाल

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम तिंधारी में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक कुएं से 14 वर्षीय किशोरी शिवानी लोधी पुत्री परमार लोधी का शव संदिग्ध हालातों में बरामद हुआ।
गांव दहशत में तब डूब गया जब ग्रामीणों ने देखा कि मासूम के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। यह दृश्य देखकर गांव में मातम और आक्रोश दोनों का माहौल बन गया। परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
लेकिन दूसरी ओर, परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हालात बेकाबू होते देख भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने परिजनों को समझाइश देते हुए भरोसा दिलाया कि जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। पुलिस बल तैनात है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।