शिवपुरी में सरिया भरी ट्रॉली से भिड़ी कार, शीशा चीरते हुए भीतर तक घुसा सरिया

शिवपुरी। रविवार को शिवपुरी के कत्था मील थीम रोड पर एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। यहां एक खड़ी ट्रॉली में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में लदा सरिया कार का अगला शीशा चीरते हुए भीतर तक घुस गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत और सरिया लेकर कठमई की ओर जा रही थी। रास्ते में ट्रॉली का पहिया पंक्चर हो गया। इसके बाद चालक ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर जैक लगाकर ट्रैक्टर लेकर टायर ठीक कराने चला गया। इसी दौरान पीछे से आ रही शिफ्ट कार तेज रफ्तार में आकर ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे के बाद कार सवार युवक घबरा गए और कार वहीं छोड़कर मौके से चले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कार की रफ्तार और अधिक होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।