357ea15e 6db0 444d ad20 efba7f7ac622 1757859140610

सड़क पर दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर चोटें, FIR दर्ज

357ea15e 6db0 444d ad20 efba7f7ac622 1757859140610

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पीड़ित राहुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके बुआ के बेटे गिर्राज धाकड़ का हेमंत तिवारी, उसके भाई और गजेन्द्र कुशवाह से पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे राहुल अपने घर से गिर्राज को लेने जा रहा था। जैसे ही वह चंदू धाकड़ के मैरिज गार्डन के सामने पहुंचा, तभी हेमंत तिवारी, उसका भाई और गजेन्द्र कुशवाह वहां आ गए।

आरोप है कि तीनों ने पहले गालियां दीं और उसके बाद लाठियों से बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में राहुल के सिर, पैरों और जांघ में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे जमीन पर पटककर लाठियों और लात-घूसों से भी पीटा। इस दौरान उत्कर्ष सिंह जादौन और प्रशांत वर्मा ने बीच-बचाव कर राहुल की जान बचाई।

हमलावर जाते-जाते धमकी दे गए कि यदि गिर्राज धाकड़ का साथ दिया तो अंजाम जानलेवा होगा।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हेमंत तिवारी, उसके भाई और गजेन्द्र कुशवाह के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *