शिवपुरी जिले में किसानो को 15 व 16 सितंबर से मिलेगा DAP एवं यूरिया

शिवपुरी। जिले में उर्वरकों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज रविवार को कृषकों कंपनी की डीएपी की रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगाई गई। इससे जिले को कुल 873 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है, जिसमें से 21 सहकारी समितियों को 535 मैट्रिक टन तथा निजी उर्वरक विक्रेताओं को 338 मैट्रिक टन डीएपी आवंटित किया गया है। इस डीएपी का वितरण 16 सितम्बर को सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए कलेक्टर द्वारा आदेशित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार, रविवार को ही चबल कंपनी का 220 मैट्रिक टन यूरिया बाय रोड जिले को प्राप्त हुआ है। इसमें से 151 मैट्रिक टन यूरिया डबल लॉक गोदाम शिवपुरी तथा 69 मैट्रिक टन यूरिया डबल लॉक गोदाम कोलारस में भंडारित कराया गया है। इस यूरिया का वितरण 15 सितम्बर को दोनों डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। वितरण व्यवस्था पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई निजी उर्वरक विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी करता है अथवा अधिक दर पर विक्रय करते पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सभी किसान भाइयों से अपील है कि वे खाद के लिए जिला मुख्यालय पर न आकर अपने संबंधित तहसील मुख्यालय, नजदीकी सहकारी समिति अथवा निजी विक्रय केन्द्र से ही उर्वरक प्राप्त करें। वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया भंडारित है और किसान अपनी आवश्यकता अनुसार खाद का उठाव कर सकते हैं।