स्कूल निरीक्षण करना जिला पंचायत सदस्य को पड़ा भारी: अव्यवस्था पर सवाल उठाए थे, कार्य में बाधा और अभद्रता की FIR ठोकी

शिवपुरी। जिले के नांद गांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक से अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला 10 सितंबर की दोपहर का है।
प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सुरेंद्र लोधी और रामकिशन लोधी बच्चों की कॉपियां देखने पहुंचे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे मनीराम लोधी के कहने पर निरीक्षण कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद मनीराम लोधी भी स्कूल पहुंचे और कॉपियां देखने की मांग की। आपत्ति जताने पर प्रधानाध्यापक को धमकी दी गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
प्रधानाध्यापक ने वीडियो और दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं। जांच के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोधी का पलटवार: “जनप्रतिनिधि हूं, झूठे केस में फंसाया गया”
एफआईआर दर्ज होने के बाद मनीराम लोधी ने कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार उजागर करने पर उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
उन्होंने बमना, मोहार और दबिया गोपन गांव के स्कूलों की खामियों का भी जिक्र किया, जिसमें मिड-डे मील की गड़बड़ी, बच्चों की गैरमौजूदगी और समय से पहले स्कूल बंद करना शामिल है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सभी पक्षों के बयान दर्ज कर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।