Picsart 25 09 14 17 11 10 187

आवारा मवेशियों से बर्बाद फसलें, सड़क पर उतरे किसान: बोले-या तो समाधान दो वरना आंदोलन होगा

Picsart 25 09 14 17 11 10 187

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने दिनारा–पिछोर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही बारिश से 70 फीसदी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और अब आवारा मवेशी बची–खुची फसलों को भी चौपट कर रहे हैं। कई बार जनसुनवाई और अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा।

चंदा इकट्ठा कर खुद करना चाहा समाधान, मिला केस दर्ज होने का डर
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुद चंदा इकट्ठा कर मवेशियों को अमोला घाटी ले जाकर छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन न प्रशासन ने सहयोग किया और न ही जनप्रतिनिधियों ने। उल्टा कहा गया कि यदि ट्रैक्टर–ट्रॉली में मवेशियों को ले गए तो उन पर केस दर्ज हो सकता है।

प्रशासन की मौजूदगी में होगा मवेशियों का शिफ्टिंग
करीब ढाई घंटे चले जाम को नायब तहसीलदार अशोक शर्मा और थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर समाप्त कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवारा मवेशियों को दूसरे स्थान पर सुरक्षित छोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रशासन वाहनों की व्यवस्था करेगा और ग्रामीण भी अपने ट्रैक्टर–ट्रॉली लगाएंगे। पूरी कार्रवाई प्रशासन की मौजूदगी में ही की जाएगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *