Picsart 25 09 13 23 08 11 797

सिरसौद पुलिस ने गुजरात से पकड़ा साइबर फ्रॉड: ग्रामीण से ओटीपी लेकर उड़ाए थे 1 लाख 11 हजार रुपए

Picsart 25 09 13 23 08 11 797

शिवपुरी। थाना सिरसौद पुलिस ने ग्रामीण से ओटीपी लेकर उसके खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी राजकपूर को गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह मामला 15 जुलाई 2024 का है। फरियादी कैलाश नारायण कुशवाह निवासी ग्राम छार थाना सिरसौद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर उसके बैंक खाता बंद होने की जानकारी दी गई और खाता चालू रखने के नाम पर ओटीपी पूछा गया। ओटीपी बताने पर उसके बैंक खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए अज्ञात खाते में ट्रांसफर हो गए। मामले में थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 151/2024 धारा 420 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया और उनकी टीम ने आरोपी का पता लगाया। जांच में सामने आया कि मोबाइल नंबर धारक और बैंक खाता धारक दमन एवं दीव का निवासी है।

आरोपी की तलाश के लिए सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम ने बलसाड़ जिले के पारडी से आरोपी राजकपूर पुत्र राजेंद्र (24) को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर उसे शिवपुरी जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला, प्रआर. रविन्द्र सिनोरिया, आरक्षक ओमकार मिश्रा एवं साइबर सेल से आरक्षक आलोक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *