शिवपुरी में भाईसाहब हत्याकांड गरमाया: परिजन बोले- पुलिस बचा रही आरोपी पक्ष, तीन और नाम जोड़ो FIR में

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया डामरौन गांव में 10 सितंबर की रात हुए भाईसाहब जाटव (35) की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मृतक के परिजन शनिवार को सीधे शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन और आरोपियों के नाम एफआईआर में जोड़ने की मांग की।
परिजनों ने साफ कहा कि पुलिस मामले को दबा रही है और आरोपी पक्ष को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है। कुछ समय पहले भाईसाहब जाटव का आरोपी पक्ष के पिता से विवाद हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, फिलहाल केवल रामनिवास पाल, चंदन पाल, प्रतिपाल और दीपक पाल के खिलाफ मामला दर्ज है, जबकि राकेश पाल, पवन पाल और भगवत पाल भी हत्या में शामिल थे। आरोप है कि आरोपी पक्ष अब उन्हें खुलकर धमका रहा है, लेकिन पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।
यही नहीं, परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का सबूत भी पेश किया। उन्होंने एक वीडियो दिखाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गांव में आरोपी पक्ष के घर पर पशुओं को चारा डालते नजर आया। परिजनों का कहना है कि इससे साफ है कि पुलिस आरोपी परिवार को संरक्षण दे रही है।
वहीं, दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने इन आरोपों को सिरे से नकारा। उनका कहना है कि घटना के बाद चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। दो को गिरफ्तार भी किया गया है, बाकी फरार हैं। शुक्रवार को पुलिस ने गांव में दबिश दी, लेकिन घरों में ताले लगे मिले। थाना प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा कि बाहर बंधे मवेशी भूख-प्यास से तड़प रहे थे, इसलिए मानवता के नाते उन्हें चारा डाल दिया गया, ताकि जानवरों की मौत न हो।
