शांति नगर में गंदे पानी और सड़क से परेशान रहवासी, जीना मुहाल, सिंधिया के जड़ी शिकायत

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी अपनी बदहाली पर रो रही है नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है परन्तु शहर के हालात बदतर होते जा रहे है। अभी हाल ही में प्रभारी मंत्री ने दौरा किया था उस समय कॉलोनी के निवासियों ने प्रभारी मंत्री से इस कॉलोनी की दुर्दशा के आंसु दिखाए थे। परंतु उसके बाद अब कल सिंधिया जी के दौरे पर सिंधिया जी को भी कॉलोनी के लोगों ने अपनी पीड़ा दिखाई।
जानकारी के अनुसार साइंस कॉलेज के पास शांति नगर का मुख्य रास्ता इन दिनों उपेक्षा के चलते बेहद बदहाल हालत में है। इस रास्ते की हालत यह है कि यहां से पैदल निकलना दूभर है। हालात यह है कि यहां वार्ड क्रमांक 34 से आने बाला गंदा पानी पूरे रास्ते पर बहता है, यह गंदा पानी भयंकर सड़न मारता है। जिसके चलते लोगों का रहना दूभर हो गया है।
इस गली ने न तो नगर पालिका ने रोड डलवाई है और न ही नाली का निर्माण कराया है। जिसके चलते यहां बरसात में गली नाले का रूप ले लेती है। जिससे लोगों के घरों में मगरमच्छ सहित कीड़े मकोड़ों का घुसने का डर हमेशा बना रहता है।
इसे लेकर कल स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को एक ज्ञापन सौंपते हुए इस सड़क निर्माण की गुहार लगाई। जहां सिंधिया जी ने तत्काल इस मामले में अपने प्रतिनिधि राकेश गुप्ता जी को इस पर कारवाही करवाने के लिए आदेशित किया।