IMG 20250913 WA0015

बदरवास पुलिस ने एनआई एक्ट के दो फरार वारंटियों को दबोचा

IMG 20250913 WA0015

शिवपुरी। बदरवास थाना पुलिस ने एनआई एक्ट में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने पुलिस टीम गठित कर शुक्रवार को दबिश दी। टीम ने एनआई एक्ट के फरार वारंटी रामवीर यादव पुत्र पहलवान सिंह यादव निवासी सेसई खुर्द और छत्रपाल सिंह गुर्जर पुत्र मेहरवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बासई को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विकास यादव के साथ सउनि राकेश शिवहरे, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर जितेंद्र करारे, आर दीपक शर्मा, आर रिंकू माहौर, आर सदन भिलाला, आर अनिल सिकरवार और आर राजकुमार की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *