Picsart 25 09 13 15 01 31 092

अवैध क्लिनिक पर महिला की मौत: झोलाछाप डॉक्टर बोतल चढ़ाकर भागा, 4 मासूमों से छिनी मां की ममता

Picsart 25 09 13 15 01 31 092

शिवपुरी। छर्च थाना क्षेत्र में शुक्रवार को झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इलाज के नाम पर इंजेक्शन और बोतल चढ़ाने के बाद हालत बिगड़ी तो डॉक्टर मरीज को अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। मृतका चनूटी कुशवाह अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गई है।

हिनोतिया गांव की रहने वाली चनूटी अपने पति जगदीश के साथ बीमार भांजे को देखने गलथूनी गई थी। लौटते समय वे छर्च गांव में रुके, जहां अरविंद सेन अपनी क्लिनिक चला रहा था। चनूटी को सिरदर्द की शिकायत थी। अरविंद ने इंजेक्शन लगाकर बोतल चढ़ाई। थोड़ी देर में ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

डॉक्टर ने तबीयत खराब होने पर उन्हें घर जाने की सलाह दी। घर पर हालात और बिगड़े तो परिजन उन्हें दोबारा क्लिनिक ले गए। इस पर अरविंद उन्हें अपनी बाइक से पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया और वहां छोड़कर फरार हो गया। महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छर्च थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। सूत्रों का कहना है कि छर्च गांव में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध क्लिनिक खुलेआम चल रहे हैं। पहले भी झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *