मगरौनी पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नरवर थाना अंतर्गत मगरौनी चौकी पुलिस ने गुरुवार को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में मगरौनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा टीम के साथ इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरा हुआ ख्यावदा पुलिया की ओर जाता मिला। पुलिस को देख चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की, लेकिन फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
चालक ने पूछताछ में अपना नाम सोनू बाथम (33), निवासी ग्राम ख्यावदा, थाना नरवर बताया। रेत संबंधी वैध रॉयल्टी मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी ने माना कि रेत अवैध रूप से उत्खनन की गई है।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली (कीमत करीब 7 लाख रुपये) को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) बीएनएस व खान एवं खनिज अधिनियम 04/21 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा चौकी प्रभारी मगरौनी, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गजराज सिंह और आरक्षक सलमान खान की अहम भूमिका रही।