कोलारस में नगद खाद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ: SDM ने काटा फीता

कोलारस। मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज बुधवार को नगद खाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया इस शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस एस डी एम बृज बिहारी श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने की
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेशजी की पूजा अर्चना की गई फिर नगद खाद बिक्री केंद्र का एसडीएम श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता रिझारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए दूसरा नगद खाद बिक्री केंद्र आज शुरू किया गया है ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके साथ ही एस डी एम श्रीवास्तव ने किसानों को नया केंद्र खुलने पर बधाई दी। इस अवसर पर रविंद्र सिंह कुशवाह (मंडी सचिव) भूपत सिंह गुर्जर,जगराम सिंह यादव,देवी चरण सिंह दांगी, धर्मेंद्र गुप्ता लेवाबाले,जगतपाल सिंह,दांगी विजय यादव,अर्जुन सिंह, देवेंद्र जाटव,घनश्याम जाटव मंडल महामंत्री भाजपा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।
