सलैया डामरौन गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुराना विवाद बना वजह

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया डामरौन गांव में बुधवार रात करीब 8 बजे एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव के भाईसाहब जाटव (35) का रामजीलाल पाल और उसके परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया गया कि बुधवार रात भाईसाहब ने रामजीलाल के पिता को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दीं। इसी बात से नाराज होकर रामजीलाल और परिजनों ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया और लाठियों व डंडों से जमकर मारपीट की। हमले में भाईसाहब जाटव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
