स्कूल में जिपं सदस्य के ड्राइवर ने चेक की कॉपियां, वीडियो हुआ वायरल

शिवपुरी। पिछोर अनुभाग के शामावि नांद में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आए ड्राइवर ने भी कक्षा में जाकर बच्चों की कॉपियां चेक करना शुरू कर दिया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्कूल के हेड मास्टर अनिल गुप्ता ड्राइवर की हरकत पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने युवक से कहा कि वह कॉपियों पर साइन करे, ताकि यह साफ हो सके कि वह कौन है। इस पर मनीराम लोधी भड़क गए और बोले—“उसका नाम रामकिशन लोधी है, वह बदरवास का रहने वाला है। ज्यादा होशियारी मत दिखाओ।” हेड मास्टर ने जवाब दिया कि वे जिपं सदस्य को जानते हैं, लेकिन उनके ड्राइवर को नहीं, इसलिए उसकी पहचान दर्ज होना जरूरी है। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
हेड मास्टर अनिल गुप्ता का कहना है कि जिपं सदस्य को स्कूल का निरीक्षण करने का अधिकार है, लेकिन किसी अनधिकृत व्यक्ति को कक्षा में जाकर बच्चों की कॉपियां चेक करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बच्चियों के सामने गलत संदेश देता है, इसलिए उन्होंने विरोध दर्ज कराया।
वहीं, जिपं सदस्य मनीराम लोधी का कहना है कि वे रास्ते से गुजर रहे थे, तभी स्कूल के बाहर बच्चों को खेलते देखा। इसी वजह से उन्होंने गाड़ी रुकवाई और निरीक्षण किया। उनके अनुसार, हेड मास्टर ने खुद कॉपियां उनके सामने रखीं और कहा—“चेक कर लो।” तभी उनके साथ आए ड्राइवर ने कॉपियां देख लीं।
डीपीसी शिवपुरी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि वीडियो से उन्हें घटना की जानकारी मिली है। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को विद्यालय का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है। इस मामले में जिपं सदस्य से चर्चा की जाएगी।