0f6d8864 fc47 44e4 98a6 c24841b57c39 1757574598825

ससुराल आए दामाद पर मंदिर की मूर्तियां तोड़ने का आरोप, गांव में आक्रोश

0f6d8864 fc47 44e4 98a6 c24841b57c39 1757574598825

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी गांव में बुधवार रात मंदिर में स्थापित सिद्ध बाबा और माता की तीन मूर्तियों को तोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो मूर्तियां टूटी देखकर गुस्से से भर उठे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह हरकत गांव निवासी लटूरी के दामाद साबू ने की है, जो पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा गांव का रहने वाला है। बुधवार रात ससुराल आने पर उसका परिवार से विवाद और मारपीट हुई थी। इसी रंजिश में उसने रात को मंदिर में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गया।

पत्नी से विवाद, पहले भी दर्ज हैं शिकायतें
साबू की पत्नी लंबे समय से मायके में रह रही है। उस पर आए दिन मारपीट और विवाद के आरोप लगते रहे हैं। लटूरी का कहना है कि बेटी पर हो रही हिंसा को लेकर पोहरी थाने में पहले भी शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। बुधवार रात भी आरोपी ने घर में तोड़फोड़ की थी।

गांव में तनाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद ग्रामीणों ने कोलारस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन मूर्तियां टूटने से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *