शिवपुरी में LOVE-STORY का दुखद अंत : महुआ के पेड़ पर झूलती मिलीं राधा और कुलदीप की लाशें

शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग के खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम आसपुर छत्तपुर में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
मृतकों की पहचान कुलदीप परिहार (18 वर्ष) और राधा परिहार (17 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और लंबे समय से प्रेम प्रसंग में थे। बताया जाता है कि परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बुधवार रात से ही दोनों अचानक घर से लापता थे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक महुआ के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे तो सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही खोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट होगी।
इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। प्रेमी युगल की मौत को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।