610513df ff57 4d39 a8f7 5464b56e939c 1757564257201

SDM की गैरहाजिरी से भड़की भीम आर्मी: पिछोर में लगाया चक्का जाम, ज्ञापन देने पहुंचे थे

610513df ff57 4d39 a8f7 5464b56e939c 1757564257201

शिवपुरी। पिछोर में बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन न सौंपे जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। शाम 5 बजे कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम के नहीं मिलने पर उन्होंने छत्रसाल महाविद्यालय चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।

जाम के कारण पिछोर-चंदेरी और शिवपुरी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कार्यकर्ताओं का ज्ञापन पिछोर विधानसभा क्षेत्र में शराब माफियाओं और अवैध दुकानों पर रोक लगाने की मांग से जुड़ा था। उनका आरोप था कि शासकीय ठेकों की आड़ में अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं और प्रशासन व आबकारी विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे।

भीम आर्मी ने बुधवार को पिछोर बस स्टैंड पर 25 दिवसीय नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और शिक्षा बचाओ अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया था। इसकी सूचना पहले ही प्रशासन और पुलिस को दी गई थी, लेकिन उस समय सभी अधिकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में व्यस्त थे।

करीब रात 8 बजे एसडीएम ममता शाक्य और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया। दो घंटे तक चले जाम के कारण बसों और अन्य वाहनों में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *