ऑपरेशन FAST: फर्जी आधार पर सिम कार्ड जारी करने वाला दुकानदार TI विनय यादव ने दबोचा, FIR दर्ज

शिवपुरी। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी करने वाले दुकानदार पर नरवर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल और एसपी शिवपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन FAST (Forged-Activated-Sim-Termination) के तहत की गई।
थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि एसडीओपी करेरा से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सूची मिली थी। जांच में नंबर 8959535264 और 7694978557 ख्यालीराम बघेल और बाबूसिंह परिहार के नाम पर पंजीकृत मिले। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी ये सिम नहीं खरीदे और न ही उनके बारे में कोई जानकारी है।
जांच में खुलासा हुआ कि नरवर के माधव चौक स्थित अमोल किराना/बंसल टेलिकॉम के संचालक राजेश कुशवाह ने अपने POS कोड 77891998 का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से इन लोगों के नाम पर सिम एक्टिव किए। दुकानदार ने बिना पूछे फर्जी केवाईसी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यह गड़बड़ी की।
पुलिस के अनुसार, फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कई बार अपराधियों द्वारा किया जाता है, इसलिए यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में आरोपी राजेश कुशवाह के खिलाफ धारा 318(2) बीएनएस, 66(c) आईटी एक्ट और 42(6) टेलिकॉम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।