कोतवाली TI कृपाल सिंह ने 30 हजार की अवैध शराब पकड़ी, आरोपी महेन्द्र गिरफ्तार

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी से करीब 30 हजार रुपये कीमत की 6 पेटी देशी मसाला शराब (करीब 300 क्वार्टर) बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 9 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोहरी बस स्टैंड के पीछे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की नीयत से बैठा है। सूचना पर थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। वहां पुलिस को देखकर युवक घबराकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम महेन्द्र जाटव (37) निवासी लालकरण, थाना तेंदुआ, जिला शिवपुरी बताया। उसके पास रखे कपड़े के तीन थैलों की तलाशी लेने पर उनमें से 6 पेटी देशी मसाला शराब मिली। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़, प्रआर संतोष बैस, आरक्षक अजय यादव, बृजेश जादौन, शिवकुमार मीणा और अजय यादव की विशेष भूमिका रही।