b335ffc9 0da6 4a56 a74f d356f1ff7a3f 1757503464943

शिवपुरी में अतिक्रमण पर नगर प्रशासन का डंडा: कई स्थानो से हटाए अवैध ठेले-दुकानें

b335ffc9 0da6 4a56 a74f d356f1ff7a3f 1757503464943

शिवपुरी। नगर प्रशासन ने बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुरानी शिवपुरी के दशहरा मैदान की शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। इसके अलावा नीलगर चौराहा, थीम रोड पर कत्था मिल के सामने और कटमाई क्षेत्र से हाथ ठेले हटवाए गए। मेडिकल कॉलेज के बाहर अवैध ठेले और दुकानों को भी प्रशासन ने हटाया।

यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देश पर की गई। कलेक्टर ने हाल ही में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए साफ हिदायत दी थी कि मुख्य चौराहों और सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए, सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए और एकांकी मार्ग भी तय किए जाएँ। साथ ही बस स्टैंड, हॉकर्स जोन और ऑटो किराया व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा गया था।

इसी कड़ी में अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में नगर प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। अधिकारियों का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *