धारदार हथियार से हमला करने वाले पिता-पुत्र को थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने दबोचा

शिवपुरी। थाना इन्दार पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पुलिस ने ग्राम आरी निवासी घनश्याम कोरी (62) और उसके बेटे महेश कोरी (22) को दबोचा।
गौरतलब है कि 30 मार्च 2025 को ग्राम आरी के ही दिनेश कोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घनश्याम और महेश ने उसे अश्लील गालियाँ दीं और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मेडिकल जांच में चोटें गंभीर पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएँ बढ़ाईं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, प्रआर रवि कन्नौजी, आर बृजेश कुमार और आर नेपालसिंह भील की विशेष भूमिका रही।