शादी के छह माह बाद अपीशा की संदिग्ध मौत: मां ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गुरीच्छा निवासी ममता शाक्य ने अपनी 20 वर्षीय बेटी अपीशा की संदिग्ध मौत को लेकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ममता शाक्य ने बताया कि अपीशा की शादी छह माह पूर्व आकाश शाक्य निवासी लालमाटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे। 8 सितंबर 2025 को अपीशा का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है।
परिवार का आरोप है कि बेटी की मौत के बाद भी आकाश शाक्य और उसके परिजन उन्हें लगातार धमका रहे हैं। ममता शाक्य ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी—“तुम्हारी बेटी तो मर गई, अब तुम्हारे बेटे भूपेंद्र और संग्राम को भी खत्म कर देंगे, उसके बाद जेल चले जाएंगे।” इस धमकी से परिवार दहशत में है और सामान्य जीवन जीना कठिन हो गया है।
परिजनों ने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपी पति आकाश शाक्य अपीशा को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गया। इससे स्पष्ट है कि वह सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है। परिवार का कहना है कि इस पूरी घटना को आत्महत्या का रूप देने की साजिश की जा रही है, जबकि हकीकत में यह हत्या है।
ममता शाक्य ने एसपी से निवेदन किया है कि आकाश शाक्य और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि बेटी को न्याय मिल सके और परिवार सुरक्षित रह सके।