a58f3211 1e3b 4b20 8c94 8f86dfb078b8 1757479178418

अवैध बिजली कनेक्शन से तीन भैंसों की मौत, तीन लाख का नुकसान

a58f3211 1e3b 4b20 8c94 8f86dfb078b8 1757479178418

शिवपुरी। कोलारस तहसील के सींघन गांव में मंगलवार को अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आकर तीन दुधारू भैंसों की मौत हो गई। इस हादसे में पशुपालक बलवीर सिंह यादव को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव के सुखराम, भमरिया पिता रामसिंह भील, रामसिंह भील और लालिया पिता बाबू भील ने डीपी से सीधे तार खींचकर खेत की मेढ़ पर बिछा दिए थे। इन्हीं तारों में करंट प्रवाहित होने से बलवीर सिंह की तीनों भैंसें चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बलवीर सिंह ने बताया कि मृत भैंसें रोजाना करीब 10-10 लीटर दूध देती थीं। उन्होंने कई बार आरोपियों को तार हटाने की चेतावनी दी थी और बड़ी घटना की आशंका भी जताई थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया।

पीड़ित ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *