1f648f4a 43fc 444a 865e dffd63c2a048 1757477263821

राजनीतिक दबाव के बीच सिंध नदी से अवैध रेत खनन उजागर: JCB छोड़कर भागा चालक, मशीन जब्त

1f648f4a 43fc 444a 865e dffd63c2a048 1757477263821

शिवपुरी। बदरवास तहसील के ग्राम घुरवार खुर्द स्थित सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रदीप भार्गव के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

टीम को देखते ही खनन में लगी पीले रंग की JCB मशीन चालक लेकर भागने लगा। पीछा करने पर वह मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राजस्व व पुलिस टीम ने JCB को जब्त कर थाना बदरवास में खड़ा कराया है।

तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर प्रकरण माइनिंग विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सिंध नदी घाटों पर लंबे समय से खनन माफिया सक्रिय हैं। राजनीतिक दबाव के कारण अक्सर उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती, जिससे माफिया बेखौफ होकर अवैध कारोबार जारी रखते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *