c326b076 b154 4283 9be1 57b2d06a54c7 1757421340742

पांच माह से वाटर सप्लाई कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, राशन दुकान आवंटन में धोखाधड़ी का आरोप

c326b076 b154 4283 9be1 57b2d06a54c7 1757421340742

शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को हुई जनसुनवाई में दो महत्वपूर्ण मामले सामने आए।

पहला मामला मड़ीखेड़ा वाटर सप्लाई परियोजना से जुड़ा रहा। कर्मचारियों ने शिकायत की कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। वहीं भोजन भत्ते का भुगतान भी 11 माह से लंबित है। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी भुगतान न होने का कारण नगर पालिका पर डाल रही है। नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे काम बंद कर देंगे।

दूसरा मामला खनियाधाना तहसील के ग्राम दिदावनी का है। यहां के ब्रजेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उचित मूल्य की दुकान पर उनकी नियुक्ति होने के बाद समिति प्रबंधक ने उनसे 80 हजार रुपए और दो खाली चेक ले लिए। इसके बाद दुकान किसी अन्य के नाम कर दी गई। न तो उन्हें दुकान सौंपी गई और न ही जमा राशि तथा वेतन लौटाया गया। यादव ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी और समिति प्रबंधक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

दोनों मामलों में शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *