राजस्थान के माफिया काट रहे सागौन, ग्रामीण बोले- वन विभाग सिर्फ दिखावा कर रहा

शिवपुरी। पोहरी सब रेंज के इन्दुरखी जंगलों में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्थान के माफिया रात में जंगल में घुसकर पेड़ काटते हैं और उन्हें बॉर्डर पार बेच देते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सैकड़ों पेड़ कट चुके हैं, लेकिन वन विभाग केवल औपचारिक कार्रवाई करता है। बाबड़ी क्षेत्र में कटे पेड़ पड़े हैं, जो विभाग की लापरवाही को दर्शाते हैं।
रेंजर नवल किशोर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने एक दर्जन पेड़ काटे थे, जिन्हें जब्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं डीएफओ सुधांशु यादव ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Advertisement