ezgifcom resize 9 1757414215

जाखनोद में आवास घोटाले की शिकायत, चन्दावनी के आदिवासी बोले- झोपड़ियां बचाओ

ezgifcom resize 9 1757414215

शिवपुरी। जन सुनवाई में मंगलवार को पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के जाखनोद और चन्दावनी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और कलेक्टर के सामने अपनी समस्याएं रखीं।

जाखनोद गांव के निवासियों ने आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वार्ड प्रभारी चंद्रशेखर यादव प्रत्येक कुटीर स्वीकृति पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगता है। पैसे न देने वालों को अपात्र घोषित कर दिया जाता है, जबकि रुपए देने वालों को दो मंजिला मकान होते हुए भी आवास मिल जाता है। गांव के लगभग 50 परिवार अब भी झोपड़ियों और कच्चे मकानों में रह रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि भ्रष्टाचार करने वाले वार्ड प्रभारी को हटाकर पात्र परिवारों को तत्काल आवास दिए जाएं।

चन्दावनी गांव के करीब 150 आदिवासी परिवारों ने वन विभाग की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई वर्षों से सड़क किनारे रह रहे हैं और तेंदूपत्ता संग्रहण का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। लेकिन वन विभाग उनकी झोपड़ियां तोड़कर उस जमीन पर पौधरोपण कर रहा है। आदिवासी परिवारों का कहना है कि अगर विभाग को प्लांटेशन करना ही है तो इसके लिए दूसरी जगह चुनी जाए, या फिर उन्हें वैकल्पिक जमीन और आवास उपलब्ध कराया जाए।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से दोनों मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की, ताकि गरीब और आदिवासी परिवारों को राहत मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *