Picsart 25 09 08 19 38 41 363

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी में किया वार्डों का निरीक्षण एवं आमजन से चर्चा

Picsart 25 09 08 19 38 41 363

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज शिवपुरी शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने वार्ड क्रमांक 07, 12, 26 एवं 39 का भ्रमण किया। उन्होंने स्वच्छता, बिजली, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 7 श्रीराम कॉलोनी में नागरिकों द्वारा नाली, सीवेज जल, स्ट्रीट लाइट और जलभराव की समस्या बताई गई। मंत्री श्री तोमर ने आश्वासन दिया कि जनभागीदारी से कॉलोनी में आवश्यक कार्य कराए जाएंगे और इसे स्मार्ट कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 12 मनियर में उन्होंने सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाने, मुक्तिधाम में बिजली व्यवस्था कराने, मुक्तिधाम का स्टिमेट तैयार करने तथा पेयजल टंकी और खराब ट्यूबवेलों को ठीक कराने के निर्देश दिए। मुक्तिधाम में कर्मचारी की नियुक्ति और आसपास अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र फतेहपुर में अव्यवस्था मिलने पर संबंधित एई के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय मनियर का भी निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वार्ड क्रमांक 26 में नीलघर चौराहा से बड़े बाजार तक जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार हेतु पुनः टेंडर कराने के निर्देश दिए तथा बड़े बाजार क्षेत्र में नाले की सफाई कराने को कहा।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 39 में मंत्री श्री तोमर ने ठकुरपुरा स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पार्क का रखरखाव कर रहे आकाश जाटव को मानदेय भुगतान कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए। वार्ड में खुले ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा घेरा लगाने तथा बच्चों के लिए खेल मैदान हेतु शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने को कहा। साथ ही नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिवस में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें पेंशन, राशन आदि से संबंधित कार्यों का समाधान किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य जनसहभागिता से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग मिलकर शहर की स्वच्छता और विकास में योगदान दें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *