Picsart 25 09 08 19 34 32 720

17 साल की नाबालिग को भगाकर ले गया रामहेत: RAPE किया और भाग गया, 3 साल से फरार व 8 हजार का इनामी, गिरफ्तार

Picsart 25 09 08 19 34 32 720

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से रेप के प्रकरण में तीन वर्ष से फरार चल रहे आठ हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र की आदिवासी बस्ती बड़ौदी निवासी 40 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को आरोपी रामहेत आदिवासी बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर थाना कोतवाली में धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान 18 दिसंबर 2022 को अपहृता को दस्तयाब कर न्यायालय में बयान कराए गए। पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध बढ़ाया गया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था।

लगातार दबिश के बाद पुलिस ने 7 सितंबर 2025 को आरोपी रामहेत आदिवासी (24), पुत्र स्व. बालकिशन आदिवासी, निवासी डबिया खुटेला थाना सुरवाया को पोहरी बस स्टैंड, शिवपुरी से गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, उपनिरीक्षक मुरारी यादव, प्रधान आरक्षक संतोष बैश, आरक्षक अजय यादव, आरक्षक बृजेश जादौन, आरक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक अंकित शर्मा एवं आरक्षक राहुल कुमार (पुलिस लाइन) की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *