पितृ तर्पण के दौरान पैर फिसला, महुअर नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत

शिवपुरी। पितृपक्ष पर तर्पण करने पहुंचे एक व्यक्ति की रविवार को करेरा कस्बे की महुअर नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पिपारा निवासी राकेश गुप्ता (55) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग शोकाकुल हैं।
जानकारी के अनुसार, राकेश गुप्ता शनिवार को अयोध्या से लौटे थे। रविवार सुबह वे अपने दिवंगत पिता का तर्पण करने फिल्टर प्लांट के पास महुअर नदी पहुंचे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी में जा गिरे। गिरते समय उनका सिर पत्थर से टकरा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी में तलाश शुरू की और करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर हालत में पहले करेरा स्वास्थ्य केंद्र और बाद में झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राकेश गुप्ता की असमय मृत्यु से परिजनों सहित समाज में शोक का माहौल है।