Picsart 25 08 31 20 22 34 474

फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाला राधेश्याम गिरफ्तार

Picsart 25 08 31 20 22 34 474

शिवपुरी। थाना सतनवाड़ा पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से अभ्यर्थी को परीक्षा दिलाने वाले सोल्वर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राधेश्याम शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अगरा थाना अगरा जिला श्योपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया।

गौरतलब है कि आरक्षक (जीडी एवं रेडियो) भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थी तेजसिंह भील पुत्र भोन सिंह निवासी गुना के दस्तावेजों की बारीकी से जांच में बार-बार अपडेट व फोटो मिसमैच जैसी अनियमितताएं सामने आई थीं। इस पर थाना सतनवाड़ा में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 420, 419 भादवि व 3/4 परीक्षा अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी तेजसिंह भील के स्थान पर मोनू रावत निवासी मुरैना की जगह परीक्षा देने वाले सोल्वर राधेश्याम शर्मा का नाम सामने आया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में धारा 467, 468, 471 व 120 (बी) भादवि भी बढ़ाई गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन तथा एएसपी संजीव मुले और सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतनवाड़ा उपनिरीक्षक सुनील सिंह राजपूत सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *