9ec83767 5561 4037 8d6f 07722e9db075 1757152880024

शिवपुरी में भव्य आयोजन के साथ आज होगा गणेशोत्सव का समापन

9ec83767 5561 4037 8d6f 07722e9db075 1757152880024

शिवपुरी। दस दिवसीय श्रद्धा और आस्था के पर्व गणेशोत्सव का समापन शनिवार रात शिवपुरी शहर में भव्य आयोजन के साथ होगा। शुक्रवार शाम से छोटे पांडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन गणेश कुंड में शुरू हो गया था, जो शनिवार को भी जारी रहा। मुख्य आयोजन में बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन अमोला स्थित सिंध नदी में होगा, जबकि घरों और छोटे पांडालों की प्रतिमाएं गणेश कुंड और मझेरा तालाब में विसर्जित की जाएंगी।

समापन अवसर पर कस्टम गेट और हंस बिल्डिंग से भव्य विमानों की झांकी निकाली जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक मंचों पर देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम होंगे और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी रहेगा। शहर ही नहीं, आसपास के कस्बों और गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सिंध नदी, तालाबों और गणेश कुंड पर पुलिस बल तैनात किया गया है और गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु केवल निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *