ac8f4a05 bcd5 4b8f abc7 0755791e0d1b 1757151033637

करैरा में गणेश विसर्जन पर अश्लील डांस, भजन संध्या की आड़ में फूहड़ता, परिषद से जवाबदेही की मांग

ac8f4a05 bcd5 4b8f abc7 0755791e0d1b 1757151033637

शिवपुरी/करैरा। गणेश विसर्जन के अवसर पर शुक्रवार रात करैरा में आयोजित भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुए कथित अश्लील डांस को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में फूहड़ता परोसी गई, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम पुलिस सहायता केंद्र के पास बनाए गए मंच पर आयोजित किया गया, जहां नगर परिषद करैरा और पार्षदों के नाम वाले बैनर भी लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात 10 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम आधी रात तक चला, जिसमें कुछ कलाकारों ने अश्लील गानों पर नृत्य किया और उन पर नोट भी लुटाए गए। इससे आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद पर सवाल उठाए और इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया। उनका कहना है कि कस्बे की सड़कों, नालियों और सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय है, बावजूद इसके बजट ऐसे आयोजनों में खर्च किया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर नगर परिषद करैरा के सीएमओ गोपाल गुप्ता ने कहा कि यह परिषद का आधिकारिक आयोजन नहीं था। परिषद ने इसकी अनुमति नहीं दी थी और मामले की जांच कराई जाएगी। इधर, क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो और भविष्य में धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए जाएं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *