IMG 20250906 WA0010

भाकिसं के क्षेत्र व प्रांत संगठन मंत्री ने ली बैठक: 9 सितंबर को शिवपुरी में होगा आंदोलन

IMG 20250906 WA0010

शिवपुरी। भारतीय किसान संघ जिला शिवपुरी की बैठक छत्री होटल अतिथि रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र संगठन मंत्री मप्र-छग महेश चौधरी और प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए गाँव-गाँव प्रवास की रणनीति तय की गई और पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही 9 सितंबर को किसानों की समस्याओं व मांगो को लेकर सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन को लेकर भी रणनीति तय की गई।

इस दौरान क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी ने किसानों के हितों के लिए किए जा रहे संघर्षों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि संघ की मांग पर केंद्र सरकार ने कृषि आदानों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% की है, हालांकि संगठन की मांग है कि इसे पूरी तरह समाप्त किया जाए। बहीं, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल ने कहा कि हर गांव तक संगठन की पहुंच बनाना प्राथमिकता है साथ ही पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

इस अवसर पर शिवपुरी जिले की ओर से सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *