तेरहवीं से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
मृतक की पहचान मस्तराम कुशवाह निवासी पिपलौदा तीर्थ थाना गोवर्धन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मस्तराम अपने रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होकर घर लौट रहा था। लौटते समय रात करीब 8:30 बजे जटवारा स्कूल के पास यह दुर्घटना हुई।
ग्रामीणों ने तुरंत डायल-112 को सूचना दी और घायल को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पोहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।