d39710bf 525b 4c1b b72f f302c0948745 1757076627479

गोवंश की मौतों से नाराज विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध, 150 गायें रेस्ट हाउस में छोड़ीं

d39710bf 525b 4c1b b72f f302c0948745 1757076627479

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही गोवंश की मौतों से नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार रात बड़ा कदम उठाते हुए करीब 150 गोवंश को एकत्रित कर एसडीएम बंगले के सामने बने रेस्ट हाउस में छोड़ दिया।

शुक्रवार सुबह से प्रशासन इन गायों को रेस्ट हाउस से निकालकर विभिन्न गौशालाओं में शिफ्ट करने का काम कर रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक कोलारस क्षेत्र में बारिश के मौसम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में सौ से अधिक गोवंश की मौत हो चुकी है। इस पर आक्रोश जताते हुए विहिप और बजरंग दल ने हाल ही में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और आंदोलन की चेतावनी दी थी।

ज्ञापन के बाद एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बैठक लेकर निर्देश जारी किए थे कि यदि सड़क पर बैठे गौवंश की वजह से हादसा होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ। इसी से नाराज होकर गुरुवार रात करीब 25 कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर पड़े मवेशियों को उठाकर एसडीएम कार्यालय के सामने रेस्ट हाउस में बंद कर दिया।

एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गायों की शिफ्टिंग के लिए कोलारस और शिवपुरी से काउ कैचर वाहन बुलाए गए हैं। अब तक 110 गायों को भढ़ौता और तेंदुआ स्थित गौशालाओं में भेजा जा चुका है, शेष को भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *